Wednesday 28 December 2011

हैकरस का नया जाल

जार्जिया टेक सूचना केंद्र  (GTISC)जार्जिया टेक सूचना (GTRI) द्वारा जारी एक रिर्पोट के अनुसार आने वाले समय में ऑनलाइन जानकारी की प्राइवेसी  को खतरा गहराएगा। जिसका खास तोर पर नुकसान फेसबुक और ऑर्कुट यूजर्स को होगा।  नए परिष्कृत तरीकों से सूचनाएं  चुराई जाएगी। आने वाले समय में हैकर सर्च इंजन के खोज परिणामों में अपनी विषाक्त कडिंया शामिल करने में  सफल होगें। इससे जाने-अनजाने लोग उनकी साइटों तक पहुंचेंगे या उनके कंप्यूटर संक्रमित हो जाएगें। दूसरी ओर सामाजिक साइटो पर साझां की गई जानकारियां एकत्र कर जरुरतमंद उत्पादको, कॉपरेटजगत को बेची जाएगी। साथ ही नेट सर्फिंग कर रहे मोबाइल फोन भी हैकर की नजर में रहेंगें, मोबाइल व्यवहारो को चुराने की कोशिशे होगीं।









No comments:

Post a Comment