Friday 30 December 2011

गरीबी ले लेती है जान

राजकुमार एक गरीब बेरोजगार   आदमी है जिसके परिवार में दो बच्चे और बीवी है, काम की तलाश में निकला राजकुमार घर पहुँचता है और घर की चौखट पर बैठ कर सोच रहा है कि दिनभर में उसके साथ क्या क्या बीता?  उसका परिवार सो रहां है रात का समय है। दिन की   शुरुआत कुछ इस तरह होती है

काम ढूंढते-ढूंढते दोपहर हो गई पर रोज की तरह राजकुमार को कोई काम न मिला, निराश राजकुमार  ने सोचा काम तो मिला नहीं क्यो न बड़े साहब के यहां जा कर देखा जाए शायद वहा कुछ मदद मिल जाए। वहां पहुँच कर

राजकुमार: बड़े साहब है

चौकिदार: नहीं है बाहर गए हुए है।

राजकुमार: भाई मिलवा दो बहुत परेशानी चल रही है

चौकिदार: कहां ना,   नहीं  है चल  जा यहां से

इतने में शोर  सुन कर बड़े साहब बाहर आ गए तभी राजकुमार को देख चीख कर बोले तू फिर आ गया..... निकल यहां से.. अभी थोड़े दिन पहले ही तो तेरी मदद की थी.. शराबीयो को और कोई काम ही नहीं है मुफ्त की खिला लो। राजकुमार को यहां से भी कुछ नहीं मिला और वहां से चल दिया। उसने सोचा काम या मदद तो मिली नहीं शायद बच्चो को ही आंगनवाड़ी से कुछ खाने को मिल गया होगा। राजकुमार आंगनवाड़ी की ओर जा रहा था कि तभी   उसने देखा कि   उसके बच्चे   कूड़े में से खाने के लिए कुछ ना कुछ ढूंढ रहे थे यह देख वो काफी दूखी हुआ और उसने बच्चो को वहां से उठाया और आंगनवाड़ी की ओर चल दिया। वहां पर दूर से ही आंगनवाड़ी वाले  भइया   ने दूर से ही खाली  बर्तन दिखा दिए। निराश राजकुमार को यहां से भी कुछ नहीं मिला और वह बच्चो को लेकर वहां से घर की ओर चल दिया। राजकुमार और बच्चो को दूर से खाली हाथ देख राजकुमार की बीवी रोते हुए अंदर चली गई। राजकुमार ने बच्चो को अंदर भेज कर खुद जा कर पेड़ के चबूतरे पर जा कर बैठ गया। बैठे बैठे राजकुमार ने फैसला लिया की वह खुद को और अपने परिवार को जह़र दे देगा और ये सब उसने आज रात करने का फैसला लिए। रात का समय था और राजकुमार ने अपने फैसले को अंजाम दिया................................. तभी राजकुमार की एकदम से सोच टूटती है और राजकुमार का पूरा परिवार जो सो रहा था, वह सो नहीं रहा था  ब्लकि   वह तो हमेशा के लिए   मौत की नींद में सो चुका था और राजकुमार भी बस तड़प रहा था......... धीरे-धीरे राजकुमार की सासे भी रुकने लगी और राजकुमार भी मौत की नींद में सो गया।




















No comments:

Post a Comment