Sunday 13 September 2015

डूसू चुनाव: एबीवीपी ने मारी बाजी


दिल्ली विश्वविद्दालय छात्र संघ चुनाव में ऑल इंडिया विद्दार्थी परिषद् (एबीवीपी) ने एनएसयूआई को हराया. डूसू राजनीति में पहली बार कदम रखने वाली आम आदमी पार्टी की छात्र युवा संघर्ष समिति (सीवाईवाईएस) को भी हार का मुंह देखना पड़ा. एबीवीपी के सतिंदर अवाना ने अध्यक्ष पद पर 20439 वोटों की जीत के साथ एनएसयूआई के प्रदीप विजयराम को हराया साथ ही उपाध्यक्ष पद पर सन्नी डेडाह, जॉइंट सेक्रटरी पद पर अंजलि राणा और सेक्रटरी पद पर छत्रपाल यादव ने जीत दर्ज की. लॉ स्टूडेंट डेडाह ने सीवाईवाईएस की गरीमा राणा को 7570 वोटो के मार्जन के साथ हराया। जॉइंट सेक्रटरी और सेक्रटरी पद का मार्जन 4610 और 6065 रहा जिसमें अंजलि राना ने सेक्रटरी बन कर एनएसयूआई के अमीत सहरावत और छत्रपाल यादव ने जॉइंट सेक्रटरी बन दीपक चौधरी को हराया।



नए अध्यक्ष अवाना का कहना है कि सीवाईवाईएस को बस बैनरों की राजनीति करनी आती है उन्हें जमीनी राजनीति का कुछ नहीं पता. हम इस साल छात्रों के किए अपने वादों को पूरा करेंगे। साथ ही अवाना ने यह भी कहा कि हमने उन्हें(सीवाईवाईएस) से कोई चैलेंज नहीं लिया था साथ ही वे असल मुद्दों पर बात नहीं की हालांकि इससे हमें फायदा हुआ है। जीत का सेलिब्रेशन आतिशबाजी और नाच गाने के साथ किया गया. समर्थकों ने जीते हुए उम्मीदवारों को कंधों पर उठा कर जश्न मनाया. पिछले साल भी एबीवीपी ने जीत का पर्चा लहराया था।